नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास गुरुवार को खुलेआम हुई गोलीबारी की घटना के बाद राजनीति गरमा गई है। जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना के लिए सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थरूर ने संसद परिसर में आईएएनएस से बातचीत में कहा कि देश में घृणा का माहौल बनाने के लिए सरकार जिम्मेदार है, जहां लोगों को इतनी हिम्मत मिल गई है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर गोलियां चला रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण के नाम पर इतनी नफरत जो हमारे समाज में फैलाई जा रही है, उसी का यह परिणाम है।
आपको यह जानना चाहिए कि हमारे देश में शांतिपूर्वक प्रदर्शन गांधीजी के समय से ही होते आए हैं। लोग जब शांति से अपनी राय जाहिर कर रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं, तो इस बारे में न नफरत फैलाने की जरूरत है और न ही गोली मारने की जरूरत है और न ही गोली मार सकते हैं।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope