मेषः आज आपकी कामकाज की परिस्थितियों मं सुधार होगा व अधिक
लाभ के योग बनेंगे। किसी शुभ समाचार से मन में उत्साह का संचार होगा। संतान केलिए आज
का दिन बहुत अच्छा है। उनको व्यवसाय में लाभ होगा। किसी काम में यदि अडचन आ रही है
तो उसका समाधान निकलेगा। आपकी नौकरी में किसी तरह की बाधा है तो उसका निवारण हो सकता
है। छोटी-मोटी समस्या है तो दूर हो जाएगी। दिनभर की कोशिश के बाद शाम तक एक खास काम
नहीं बनेगा तो मन में निराशा की भावना रहेगी। घर-परिवार में असहमति के वातावरण में
थोडी कमी आएगी। संधिवात या ऐसी ही किसी समस्या उभर कर परेशान करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभः किसी विशेष कार्य के सम्पन्न होने के आसार हैं। कामकाज
की शैली में हल्का सा परिवर्तन लाएंगे। आप जितना कार्य कर रहे हैं उसका उतना ही प्रतिफल
मिलेगा। साझेदारी के मामलों में विशेष सफलता का योग है। प्रेम प्रसंगों में बात आगे
बढेगी। आप जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा। उत्साह बना रहेगा व किसी का सहयोग समर्थन मिलेगा।
काम के तनाव में मुंह से निकल कोई कडवी बात आपके लिए उलझनें पैदा कर सकती है। इन दिनों
स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं बनी रहेंगी व आज आपको इनके समाधान की कोई सलाह
मिल सकती है। आज वाहन सुविधा पर्याप्त रहेगी। घर में नौकर-चाकर का सुख भी पर्याप्त
रहेगा।
मिथुनः आज मन में बड़ी उथल-पुथल रहेगी और अपनी स्थिति को लेकर
मन ही मन भारी निराशा रहेगी । कही से आर्थिक मदद का आश्वासन आपको रहेगा और अपना काम-काज
निकाल पायेंगे। किसी व्यक्ति के दूर चले जाने का दुख रहेगा और आप अपने आपको संभालने
में ही लगे रहेंगे। संतान से संबंधित समस्यायें चलती रहेंगी या उनकी तरफ से कोई नई
बात सामने आयेगी। संतान से दूरी या अवज्ञा आपकी परेशानी का प्रमुख कारण रहेगी। आज विरोधी
शक्तिशाली रहेंगे और आपके विरुद्ध योजनायें बनायेंगे। आपके खिलाफ आलोचना भी ज्यादा
ही होगी। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और थोड़ा-बहुत खर्चा भी होगा। आज गरिष्ठ भोजन
खाने को मिलेगा।
बुध बदलेंगे अपनी चाल, वृष, कन्या और मकर राशि के लिए अशुभ, इन राशि वालों को लाभ
ऐसे करें पूजा-पाठ के बर्तनों को साफ, हर वक्त नजर आएंगे नए
वास्तु के इन उपायों से करें बच्चों के तनाव को कम
Daily Horoscope