मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान एक वीडियो में अपने पिता व मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान संग गाना गाते नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
53 वर्षीय इस सुपरस्टार ने मंगलवार की शाम को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गायक कमाल खान, सलीम और सलमान साल 1949 में आई फिल्म ‘दुलारी’ से मोहम्मद रफी के गाने ‘सुहानी रात ढल चुकी’ गाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में ‘दबंग’ स्टार ने लिखा, ‘‘हमारे परिवार के सुल्तान, टाइगर और भारत...सलीम खान गा रहे हैं।’’
सलमान खान आजकल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। इसके माध्यम से सलमान अपने प्रशंसकों को अपनी निजी जिंदगी और फिटनेस गतिविधियों की झलकियां दिखाते रहते हैं।
आने वाले समय में सलमान ‘दबंग 3’ और ‘इंशाअल्लाह’ में नजर आएंगे।
(आईएएनएस)
नहीं रहे मशहूर पटकथा लेखक प्रयागराज, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत संग किया था काम
राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सनी, आमिर खान होंगे निर्माता
28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Daily Horoscope