अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
में सेलेब्स ने खूब सारी
मस्ती की। तीसरे दिन
हस्ताक्षर सेरेमनी, महाआरती और डिनर के
बाद एकॉन ने परफॉर्मेंस
दी। एकॉन की परफॉर्मेंस
के दौरान सेलेब्स जमकर थिरके। मुकेश
अंबानी और नीता अंबानी
के छोटे बेटे अनंत
अंबानी ने स्टेज पर
खूब डांस किया और
अपने साथ शाहरुख-सलमान
को भी ठुमके लगाने
पर मजबूर किया।
सामने आए वीडियो में
अनंत अंबानी और सलमान खान
मस्ती करते दिख रहे
हैं। वीडियो की शुरुआत में
अनंत अंबानी, सलमान को गोद में
उठाने की कोशिश करते
हैं। लेकिन, उठा नहीं पाते
हैं। फिर वह सलमान
के बॉडीगार्ड शेरा को आवाज
देते हैं और उन्हें
सलमान को गोद में
उठाने के लिए कहते
हैं। शेरा और अनंत
मिलकर सलमान को गोद में
उठाते हैं और सलमान
ढोल पर थिरकने लगते
हैं। इसके अलावा सलमान
का एक और वीडियो
सामने आया है जिसमें
वह एकॉन के साथ
ड्रम बजाते नजर आ रहे
हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेरे काम का अहम हिस्सा है फिटनेस - ईशान खट्टर
फिर बॉक्स ऑफिस हिलाने को तैयार हैं राजकुमार राव, इस दिन आ रही है भूल चुक माफ
मैं योगी हूं और योगी ही रहूंगा... ‘अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का टीजर आउट
Daily Horoscope