बर्लिन। जर्मनी के फुटबॉल क्लब शाल्के ने डोमिनिको टेडेस्को को अपने
मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया है। शाल्के ने एक आधिकारिक बयान जारी कर
इसकी जानकारी दी। मार्कस विएनजिएर्ल को कोच पद से हटाए जाने के बाद
टेडेस्को को दो साल के करार पर नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह 2019
तक इस पद पर बने रहेंगे। ये भी पढ़ें - भारतीय बल्लेबाजों ने वहाब रियाज को इतना ठोका कि...ये हैं टॉप-10
शाल्के के खेल निदेशक क्रिस्टियन हेडल ने
कहा, हमने आगामी सीजन की सकारात्मक शुरुआत के लिए पिछले सीजन का पूरी
सावधानी के साथ विश्लेषण किया। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमें अच्छे
विकास के लिए बदलाव करने होंगे।
इसमें मुख्य कोच के पद में भी
बदलाव शामिल है। हेडल ने कहा, टेडेस्को के पास भले ही अधिक अनुभव न हो,
लेकिन उन्होंने अपनी बातों से हमें यह दर्शाया है कि वह किस प्रकार शाल्के
का विकास चाहते हैं।
(IANS)
हेजलवुड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कोहली की सफलता के बारे में बताया
जॉश हेजलवुड को है डब्लूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीद
फ्रेंच ओपन में एंड्रीस्कू ने अजारेंका को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया
Daily Horoscope