बर्लिन। जर्मनी के फुटबॉल क्लब शाल्के ने डोमिनिको टेडेस्को को अपने
मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया है। शाल्के ने एक आधिकारिक बयान जारी कर
इसकी जानकारी दी। मार्कस विएनजिएर्ल को कोच पद से हटाए जाने के बाद
टेडेस्को को दो साल के करार पर नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह 2019
तक इस पद पर बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें - भारतीय बल्लेबाजों ने वहाब रियाज को इतना ठोका कि...ये हैं टॉप-10
शाल्के के खेल निदेशक क्रिस्टियन हेडल ने
कहा, हमने आगामी सीजन की सकारात्मक शुरुआत के लिए पिछले सीजन का पूरी
सावधानी के साथ विश्लेषण किया। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमें अच्छे
विकास के लिए बदलाव करने होंगे।
इसमें मुख्य कोच के पद में भी
बदलाव शामिल है। हेडल ने कहा, टेडेस्को के पास भले ही अधिक अनुभव न हो,
लेकिन उन्होंने अपनी बातों से हमें यह दर्शाया है कि वह किस प्रकार शाल्के
का विकास चाहते हैं।
(IANS)
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope