नई दिल्ली। भारत के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा है कि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डीविलियर्स (Ab de Villiers) के बिना दक्षिण अफ्रीका के पास विश्व कप (World Cup 2019) जीतने का मौका नहीं था। विश्व कप शुरू होने के दौरान ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि पिछले साल मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डीविलियर्स ने इस विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीविलियर्स ने शुक्रवार को इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में खुद को शामिल करने की मांग नहीं की थी। युवराज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरे प्यारे दोस्त और एक दिग्गज। आप उन सबसे अच्छे लोगों में से हो, जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेला है। आप बहुत अच्छे इंसान हो।
युवराज ने आगे लिखा कि इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के पास आपके बिना जीतने का कोई मौका नहीं था। टीम में आपको नहीं चुनना दक्षिण अफ्रीका के लिए घाटा है। आपके लिए नहीं। जितना बड़ा खिलाड़ी होता है, उसकी आलोचना भी उतनी ही ज्यादा होती है। हम सभी जानते हैं कि आप एक जेंटलमैन हो, रिस्पेक्ट।
Kingexchange Apps India Review - How to Bet Legally?
Bet365 is a popular mobile app for Indian bettors
अगर इंजरी के कारण जगह बनती है तो पहला नाम अश्विन का होगा : द्रविड़
Daily Horoscope