• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोनम कपूर की प्लेलिस्ट में है ‘करियर का सबसे खास गाना’

Sonam Kapoor has the most special song of her career in her playlist - Bollywood News in Hindi

मुंबई । अभिनेत्री सोनम कपूर के दो मशहूर गाने ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ ने यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इस खास मौके पर सोनम ने इन गानों के अपने अनुभव और प्यार को व्यक्त किया। सोनम ने बताया कि उनका पसंदीदा गाना कौन-कौन सा है।
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल ट्रैक में सलमान खान और सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर के साथ अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं।
सोनम ने कहा, “जब ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाना रिलीज हुआ था, तब डबस्मैश वीडियो हर जगह छाए हुए थे। इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। शूटिंग के दौरान मुझे बहुत मजा आया। ऐसा लगता है जैसे यह कल की बात हो। यह गाना आज भी लोगों के बीच खास है, जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
वहीं, साल 2014 की फिल्म ‘खूबसूरत’ का गाना ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ सोनम का ऑल-टाइम फेवरेट है। इस गाने में रैपर बादशाह और आस्था गिल की आवाज है। सोनम ने बताया, “यह गाना मेरे करियर का सबसे खास गाना है और आज भी मेरी डांस प्लेलिस्ट में शामिल है। इसकी शूटिंग के दौरान मैंने खूब मस्ती की थी। यह देखकर खुशी होती है कि यह आज भी पार्टियों में धूम मचाता है।”
‘खूबसूरत’ फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया था। यह 1980 में आई रेखा और राकेश रोशन स्टारर फिल्म का रीमेक है। इसमें सोनम ने मिल्ली नाम की एक मजेदार फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका निभाई, जो एक शाही परिवार के लिए काम करती है और एक राजकुमार से प्यार कर बैठती है।
इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ फवाद खान, किरण खेर और रत्ना पाठक जैसे सितारे भी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम आखिरी बार क्राइम-थ्रिलर 'ब्लाइंड' में नजर आई थीं, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। इसे शोम मखीजा ने डायरेक्ट किया था, जबकि सुजॉय घोष इसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म में सोनम के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आए। यह 2011 में इसी नाम से रिलीज हुई कोरियन फिल्म की हिंदी रीमेक है। कहानी एक अंधे पुलिस अधिकारी की है, जो एक सीरियल किलर की खोज में है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sonam Kapoor has the most special song of her career in her playlist
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: song, sonam kapoor, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved