• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साई पल्लवी ने की शेखर कम्मुला की तारीफ, बोलीं - ‘कुबेर’ का जादू चलेगा

Sai Pallavi praised Shekhar Kammula, said - Kubers magic will work - Bollywood News in Hindi

चेन्नई। अभिनेत्री साई पल्लवी ने अपने गुरु और मशहूर निर्देशक शेखर कम्मुला की जमकर तारीफ की। उनकी नई फिल्म ‘कुबेर’ की रिलीज के मौके पर साई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। साई ने कहा कि ‘कुबेर’ का जादू चलेगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में साई पल्लवी ने 'कुबेर' की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शेखर का दिल साफ है और उनकी कला का मेल एक “जबरदस्त संयोजन” है।

साई ने एक्स पर लिखा, “ ‘कुबेर’ कई कारणों से खास है।”

उन्होंने फिल्म के सितारों की तारीफ करते हुए कहा, “धनुष सर की अभिनय कला और चुनौतीपूर्ण किरदारों को आसानी से निभाने की क्षमता बेमिसाल है। नागार्जुन सर का किरदार शेखर सर के निर्देशन में देखना शानदार होगा। रश्मिका मंदाना, शेखर सर जिस तरह अपनी फिल्मों के लिए महिलाओं के किरदार लिखते हैं, वह अनोखा है। यह किरदार आपके लिए यादगार और सफल होगा।”

साई ने म्यूजिशियन देवी श्री प्रसाद की भी सराहना की और कहा, “यह फिल्म आपके लिए एक और उपलब्धि होगी।”

उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को, जिसमें चैतन्य, सुरी, अजय, स्वरूप और अन्य शामिल हैं, उनकी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस एशियन सिनेमाज और निर्माता सुनील नारंग को भी बधाई दी।

शेखर कम्मुला को मेंशन करते हुए साई ने लिखा, “आपका साफ दिल और काम हम सभी को प्रेरित करता है। मैं आपके स्टूडेंट्स में से एक हूं। मैं अपने गुरु को हमेशा खुश, स्वस्थ और ऐसी कहानियां बनाते देखना चाहती हूं।”

‘कुबेर’ में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ अहम भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। नेशनल अवॉर्ड विजेता धनुष और शेखर कम्मुला पहली बार एक साथ आए हैं। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी निकेत बोम्मी ने की है। रामकृष्ण सब्बानी और मोनिका निगोत्रे प्रोडक्शन डिजाइनर हैं और कॉस्ट्यूम काव्या श्रीराम और पुरवा जैन ने डिजाइन किए हैं।

फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज के बैनर तले सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव ने किया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sai Pallavi praised Shekhar Kammula, said - Kubers magic will work
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chennai, actress sai pallavi, director shekhar kammula, film kuber, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved