• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुराने गानों के साथ 'पंजाब की कटरीना' ने उठाया सुहाने मौसम का लुत्फ

Punjab Ki Katrina enjoys pleasant weather with old songs - Bollywood News in Hindi

मुंबई । 'पंजाब की कटरीना कैफ' के नाम से मशहूर शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रशंसकों को अपनी जिंदगी के पॉजिटिव पलों से रूबरू कराती रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है! अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर पुराने गानों को याद कर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शहनाज कार से कहीं जा रही हैं और उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड में साल 1968 में आई फिल्म 'कन्यादान' का गाना 'लिखे जो खत तुझे' को जोड़कर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर का इस्तेमाल किया। ये गाना 60 के दशक की याद दिलाता है।
कुछ समय पहले अभिनेत्री ने काले रंग की लग्जरी एसयूवी गाड़ी खरीदी थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने फैंस को इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी। खुशी का इजहार करते हुए लिखा, ''सपनों से लेकर ड्राइववे तक। मेरी मेहनत के चार पहिये हैं। सच में धन्य महसूस कर रही हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र।''
शहनाज गिल को बचपन से एक्टिंग का काफी शौक था। उन्होंने कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी अपनी आवाज दी। 2017 में, उन्होंने 'सत श्री अकाल' से पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया, लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। इस शो के बाद उन्हें सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए एक रोल ऑफर किया।
इसके बाद उन्हें निर्देशक करण बुलानी की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में देखा गया था। इस फिल्म में डॉली सिंह, कुशा कपिला, और शिबानी बेदी अहम रोल में नजर आईं। उन्होंने राजकुमार राव की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के लिए आइटम सॉन्ग 'सजना वे सजना' भी किया। इस गाने के लिए उनकी खूब प्रशंसा भी हुई थी। उन्होंने रैपर सिंगर हनी सिंह के साथ 'शीशे वाली चुन्नी' नामक म्यूजिक वीडियो में काम किया। इस गाने को 2 घंटे में 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab Ki Katrina enjoys pleasant weather with old songs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab ki katrina, punjab, katrina, old songs, songs, shahnaz gill, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved