• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'ABCD2' को 10 साल पूरे होने की खुशी में 'मेरी पैंट भी सेक्सी' गाने पर झूमे वरुण धवन, वीडियो किया शेयर

Varun Dhawan dances to the song Meri Pant Bhi Sexy to celebrate 10 years of ABCD2, shares video - Bollywood News in Hindi

मुंबई । एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'एबीसीडी 2' को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर वरुण धवन ने कहा कि इस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी यादें, जबरदस्त एनर्जी और बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का अनुभव खास रहा। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो फिल्म 'एबीसीडी 2' की शूटिंग खत्म होने की पार्टी का है। इस वीडियो में वरुण, रेमो डिसूजा, श्रद्धा कपूर और राघव जुयाल डांस करते दिख रहे हैं। सभी 1994 की फिल्म 'दुलारा' के सुपरहिट गाने 'मेरी पैंट भी सेक्सी' पर मस्ती भरा डांस करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे।
वीडियो को शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, "'एबीसीडी 2' के 10 साल पूरे हो गए। यह वीडियो शूट खत्म होने की पार्टी का है। इस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी यादें हैं, जबरदस्त एनर्जी थी, और काम करने के लिए बेहतरीन लोग थे। मुझे यह पार्टी अच्छी तरह याद है, जब हम सब मिलकर हिंदी मसाला गानों पर खूब डांस कर रहे थे।"
'एबीसीडी 2', जिसे 'एनी बॉडी कैन डांस 2' भी कहा जाता है, साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया था। यह 2013 में आई 'एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस 2' का सीक्वल थी। फिल्म में प्रभु देवा, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और सुशांत पुजारी अहम भूमिका में हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन इन दिनों 'बॉर्डर 2' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, आहान शेट्टी और सनी देओल भी काम कर रहे हैं। फिल्म अभी अपने तीसरे शूटिंग शेड्यूल पर है और पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में शूटिंग जारी है।
बता दें कि 'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी। इसमें सनी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे।
'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2019 में अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' का निर्देशन किया था।
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा तैयार की जा रही यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Varun Dhawan dances to the song Meri Pant Bhi Sexy to celebrate 10 years of ABCD2, shares video
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: abcd2, varun dhawan, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved