उन्होंने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनके (द्रविड़) साथ काम करने का
मौका मिला। इससे सिर्फ मुझे मदद नहीं मिली, बल्कि हम सभी ने उसी तरह से
खेला जिस तरह से हम खेलते आ रहे थे। विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड रवाना होने
से पहले उन्होंने हमसे अपना अनुभव साझा किया। वे महान खिलाड़ी हैं।
कोलकाता की टीम में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की कमी है और ऐसे में यह
शुभमन के लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...
कोलकाता ने 20 लाख की आधार कीमत
बाले शुभमन को 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा है। उन्होंने कहा, यह हम सभी के
लिए शानदार मौका है.. इस स्तर पर खेलना। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार
हूं। हमारी तैयारियां अच्छी चल रही हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश
करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में शुभमन ने 94 गेंदों में 102 रनों
की शानदार पारी खेली थी।
इस दौरान ही उनकी तुलना भारतीय टीम के कप्तान
विराट कोहली से होने लगी थी, लेकिन शुभमन इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना
चाहते और इसे हल्के में ले रहे हैं। विराट कोहली को पसंदीदा खिलाड़ी बताने
वाले शुभमन ने कहा, मैं विराट कोहली को अपना आदर्श मानता हूं। लेकिन इस समय
मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं अपनी टीम को जीत दिलाऊं। हमारे आगे जाने की
संभावना तभी है, जब हम आईपीएल में अच्छा करें।
मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि
मैं टीम की कैसे मदद कर सकता हूं और कैसे टीम में सहयोग दे सकता हूं।
उन्होंने कहा, अगर मैं कोलकाता के लिए अच्छा करता हूं तो मैं जाहिर सी बात
है कि अपने आपके लिए भी अच्छा करूंगा। शुभमन हालांकि सीनियर टीम में जाने
के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। उनका कहना है कि वे कोहली की टीम के
हर खिलाड़ी से प्रेरित हैं और उनकी टीम की फील्डिंग तथा फिटनेस से वो सबसे
ज्यादा प्रभावित हैं।
शुभमन ने कहा, भारतीय टीम ने फील्डिंग और फिटनेस को
लेकर मापदंड बदल दिए हैं। उन्होंने कहा, भारतीय टीम इस समय विश्व की
सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करने वाली टीमों में शामिल है। जिस तरह से वो खेलते
हैं, उनकी मैदान और मैदान के बाहर जो सोच रहती है, सभी खिलाडिय़ों की उससे
मैं काफी प्रभावित हूं।
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope