उन्होंने कहा, इसके अलावा जब उन्हें किसी तरह के मार्गदर्शन की जरूरत पड़ती
है तो वे रामजी और ग्रोगरी के पास जाते हैं और यह दोनों धोनी के लिए वो
चार्ट बनाते हैं जो सर्वश्रेष्ठ होता है। वे चीजों को सरल रखना पसंद करते
हैं। बाकी के भारतीय खिलाडिय़ों की तरह वे क्लीन एंड जर्क, पावरलिफ्टिंग
नहीं करते। वे मजबूत करने वाली एक्सरसाइज करते हैं और बॉक्सिंग स्किल्स भी
आजमाते हैं। वे आम तौर पर उस तरह का काम करते हैं जो उन्हें मैच में काम
देगा। इस मामले में जब रामजी से बात करनी चाही तो उन्होंने कोई भी
प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। ये भी पढ़ें - इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर
म्हाम्ब्रे ने स्पिनर अश्विन को बाहर रखने के फैसले का बचाव किया
भारतीय शतरंज महासंघ ने कैनेडियन एक्सपोजर टूर रद्द किया
Top casino games/dragon tiger winning tricks
Daily Horoscope