नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी भले ही विश्व कप में हिस्सा ले रही भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, लेकिन वे बिनी किसी संशय के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। 2017 में धोनी ने हार्दिक पांड्या को 100 मीटर की रेस में हरा दिया था और इसका यूट्यूब वीडियो अभी भी काफी देखा जाता है। धोनी 37 साल के हैं लेकिन पूरी तरह से फिट हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खुद कोहली भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। उनके अलावा बाकी के खिलाडिय़ों ने भी फिटनेस को तरजीह दी है। यो-यो टेस्ट टीम में चयन का नया पैमाना बना है। धोनी की फिटनेस के पीछे दो लोगों का अहम हाथ रहा है। इन दो लोगों में शामिल हैं भारत के पूर्व ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन और ग्रेगोरी एलन किंग।
इस संबंध से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि धोनी स्वाभाविक तौर पर फिट हैं लेकिन जब फिटनेस चार्ट और वर्कआउट रूटीन की बात आती है तो वे इन दोनों से सलाह लेते हैं। उन्होंने कहा, धोनी स्वाभाविक तौर पर फिट हैं। जो ऊर्जा उन्होंने बीते वर्षों में दिखाई है और उनका जो फिटनेस स्तर रहा है वो भी तब जब भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, यह बताता है कि फिट रहने और पेशेवर खिलाड़ी की जरूरतों को लेकर उनका ज्ञान कितना है।
एबी डिविलियर्स ने विराट से पहली मुलाकात के बारे में कहा..'मुझे लगा वह काफी घमंडी हैं'
नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार
मियामी ओपन: सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में
Daily Horoscope