• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बतौर कप्तान रोज सीख रहे हैं पंत : पोंटिंग

Pant growing everyday as captain: Ponting - Cricket News in Hindi

अहमदाबाद| ऋषभ पंत एक कप्तान और व्यक्ति के रूप में हर रोज आगे बढ़ रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली एक रन की करीबी हार के बाद उन्होंने इससे काफी कुछ सीखा होगा। यह बात दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कही है। दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 58) और शिमरन हेटमायर (नाबाद 53) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बावजूद मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 22वें और रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा था।
पोंटिंग ने मैच के बाद कहा, " मुझे पूरा भरोसा है कि ऋषभ पंत खुद के बारे में काफी कुछ सीखेंगे और सभी खिलाड़ियों को इससे सीखना होगा।"

उन्होंने कहा, " ऋषभ बेहद शानदार खेले, लेकिन वह इस हार से निराश होंगे। ऐसी स्थिति में वह मैच जीतना चाहते थे। बतौर कप्तान वह प्रतिदिन अपना विकास कर रहे हैं। यही वह चीज है, जिससे मैं पिछले छह आठ महीने में मैं उनसे प्रभावित हुआ हूं। "

कोच ने कहा, " मेरा काम उनके साथ काम करना जारी रखना है। उन्हें आगे बढ़ने में उनकी मदद करना है। हम रातोंरात उन्हें जज नहीं कर सकते। यह एक शानदार मैच था।"

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।

पोंटिंग ने कहा, " हमारा पिछला मुकाबला भी सुपर ओवर तक गया था। आज हमें एक रन से हार का सामना करना पड़ा। आगे चलकर उन्हें बड़े मैचों में इसका फायदा मिलेगा। निश्चित तौर पर अभी हम टूर्नामेंट में ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pant growing everyday as captain: Ponting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pant, growing, everyday, captain, ponting, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved