हरारे। फखर जमां (91) और शोएब मलिक (नाबाद 43) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 107 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर रविवार को टी20 त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज की तीसरी टीम मेजबान जिम्बाब्वे थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए आठ विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की यह सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान की यह लगातार 9वीं टी20 सीरीज जीत है। पाकिस्तान के लिए जमां ने 46 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के लगाए। जमां का यह लगातार दूसरा और कुल चौथा अर्धशतक है। मलिक ने 37 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।
कप्तान सरफराज अहमद ने 19 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा 28 रन बटोरे। आसिफ अली 17 रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मेक्सवैल ने 35 रन पर दो और झेई रिचर्डसन ने 29 रन पर एक विकेट हासिल किया।
विराट कोहली ने राष्ट्रमंडल गेम्स में पदक जीतने वाले एथलीटों को दी बधाई
अर्शदीप, आवेश, बिश्नोई और हुड्डा के पास टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका
बेथ मूनी राष्ट्रमंडल गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान लैनिंग को पछाड़ फिर नंबर वन बनीं
Daily Horoscope