डूंगरपुर। एसीबी ने मंगलवार देर शाम बड़ी कार्रवाई कर जिला मुख्यालय पर स्थित आरएसबीसीएल के सुपरवाइजर व दो निजी मुनीमों को 10,300 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सुपरवाइजर देसी शराब के कार्टन उतारने वाले मजदूरों से कमीशन मांग रहा था।
एसीबी के अनुसार देसी शराब के कार्यालय पर गाड़ी अपलोड व अनलोड करने की एवज में सुपरवाइजर के कहने पर दो मुनीम कमीशन मांग रहे थे। इस पर मजदूरों की शिकायत पर एसीबी के डिप्टी गुलाबसिंह मय टीम मौके पर पहुंचे और दो मुनीमों और सुपरवाइजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डिपो के सुपरवाइजर सुखलाल ने एसीबी के सामने कबूल किया कि ये कमीशन का खेल कई वर्षों से चलता आ रहा है। मजदूरों ने भी बताया कि हमें एक पेटी उतारने के तीन रुपये मिलते हैं, जिसमे से डेढ़ रुपया ये लोग कमीशन के रूप में रख लेते हैं। उधर, डिपो के मैनेजर बिना छुट्टी के तीन दिन से लापता हैं।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope