• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

समाज को सही दिशा देने में अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका : देवव्रत

key role of teachers in society to drive: Debabrata - Shimla News in Hindi

शिमला। राज्यपाल अचार्य देवव्रत ने कहा कि समाज को सही दिशा देने के साथ-साथ समाज को शिक्षित करने और भविष्य की पीढ़ी को ज्ञान व बुद्धिमत्ता से परिपूर्ण करने में अध्यापकों की अहम भूमिका है। राज्यपाल हरियाणा के कुरूक्षेत्र के पिहोवा स्थित डीएवी कॉलेज के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों के आदर्श होते हैं और उनका यह दायित्व बनता है कि वे बच्चों के सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए समर्पण की भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में यह देशभक्ति होगी यदि वे सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से समाज में तेजी से बदलाव के साथ-साथ विकास में भी तेजी आई है परन्तु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवा पीढ़ी में मानवता व समाज के उच्च मूल्यों का ह्रास हुआ है।
उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति जो दूसरों के दुखों को महसूस करता हैए सही अर्थों में मनुष्य है। उन्होंने कहा कि दूसरों के प्रति दयालुता समृद्ध भारतीय संस्कृति का अंग है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपनी समृद्ध परम्पराओं पर चलने का भी आग्रह किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से अपने आपको समाज के उत्थान के लिए सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने का भी आग्रह किया। उन्होंने डिग्रीधारकों से लोगों को नशा-खोरी तथा भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक करने का आहवान किया।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके समृद्ध जीवन की कामना भी की। राज्यपाल ने इस अवसर विद्यार्थियों को डीग्रियां भी वितरित की। इससे पूर्व डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोण् कामदेव झा ने राज्यपाल का स्वागत किया व कॉलेज की गतिविधियां और उपलब्धियों बारे जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-key role of teachers in society to drive: Debabrata
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: key, role, teachers, society, drive, shimla news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved