• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रजनीकांत की कुली में नजर आएंगे आमिर खान, बोले– मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं

Aamir Khan Confirms Cameo in Rajinikanths Coolie, Calls Himself a Huge Fan - Bollywood News in Hindi

सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली' में अब आमिर खान भी नजर आएंगे। आमिर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि वह फिल्म में कैमियो कर रहे हैं और इसके पीछे की वजह है– रजनीकांत के प्रति उनका जबरदस्त सम्मान और दीवानगी।
आमिर बोले– ‘मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी, बस हां कह दी’


Zoom को दिए इंटरव्यू में जब एक फैन ने आमिर से 'कुली' में उनके कैमियो को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया– "मैंने इसे बहुत एन्जॉय किया। मैं रजनी सर का बहुत बड़ा फैन हूं... बेहद बड़ा। जब लोकेश (कनागराज) ने कहा कि यह रजनी सर की फिल्म है और उन्हें मेरे कैमियो की जरूरत है, मैंने कहा– हो गया! स्क्रिप्ट नहीं सुनी, सिर्फ कहा कि जो भी रोल हो, मैं कर रहा हूं।"

फिल्म 'कुली' में है धमाकेदार स्टारकास्ट


फिल्म ‘कुली’ एक तमिल एक्शन-थ्रिलर है जिसका निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं और निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ नजर आएंगे नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज और उपेंद्र जैसे बेहतरीन कलाकार। स्टारकास्ट की यह शानदार फेहरिस्त फिल्म को और भी खास बना रही है।

टीज़र को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स


फिल्म का टीज़र पहले ही दर्शकों के बीच सनसनी मचा चुका है। इसमें रजनीकांत को एक फैक्ट्रीनुमा सेटअप में विलनों से लड़ते हुए दिखाया गया है। टीज़र को खास तौर पर मोनोक्रोम और गोल्ड टोन में दिखाया गया, जो इसकी स्टाइलिंग को अलग बनाता है। दर्शकों ने इस पर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

फिल्म का म्यूजिक और तकनीकी पक्ष भी दमदार


तकनीकी रूप से भी ‘कुली’ बेहद मजबूत नजर आ रही है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा गिरीश गंगाधरन ने संभाला है और एडिटिंग फिलोमिन राज द्वारा की जा रही है। यह फिल्म 2025 में दुनियाभर में IMAX और स्टैंडर्ड फॉर्मेट में रिलीज की जाएगी।

‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर आमिर का भावनात्मक पक्ष


हाल ही में आमिर खान ने बताया कि ‘सितारे ज़मीन पर’ को मिली ठंडी प्रतिक्रिया ने उन्हें भावनात्मक रूप से झकझोर दिया। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना से फिल्म के लिए फरहान अख्तर को कास्ट करने की भी सिफारिश की थी।

"लाल सिंह चड्ढा के बाद मैं डिप्रेशन में चला गया था। वो झटका मेरे लिए बहुत बड़ा था क्योंकि मुझे खुद फिल्म पसंद आई थी। मुझे लगा लोग भी पसंद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"

आमिर खान और रजनीकांत जैसे दो दिग्गजों का एक साथ स्क्रीन पर आना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। ‘कुली’ अब और भी ज्यादा चर्चित हो गई है और फिल्म प्रेमियों को इस मेगा प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Aamir Khan Confirms Cameo in Rajinikanths Coolie, Calls Himself a Huge Fan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aamir khan cameo coolie, rajinikanth coolie film, lokesh kanagaraj aamir khan, coolie movie 2025, tamil action thriller coolie, aamir khan rajinikanth, sun pictures coolie, anirudh ravichander coolie music, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved