चम्बा। चम्बा जिला के विश्व मानचित्र पर अंकित पर्यटक स्थल डलहौजी में इस साल ठण्ड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बीती रात पारा शून्य से इतना नीचे चला गया की लोगों की पानी की पाइपें ही जम गई। हिमपात और कड़ाके की ठण्ड से पेयजल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई है। ठण्ड इतनी ज्यादा है की जहां भी पानी था वह वहीं जम गया है, चाहे घर के बाहर नलका हो या टंकी सब जम गया है। यहां तक की घरों छतों से टपकती पानी की बूंदे भी जमने लग पड़ी हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ठण्ड का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिला। [@ एक गांव ऐसा भी जहां योजना का लाभ चाहते है ग्रामीण लेकिन ...]
डलहौजी में दोपहर के समय तापमान पारा न्यूनतम 6 से सात डिग्री तक था तो वंही रात को माइनस 1.9 डिग्री आ पहुंचा और जैसे-जैसे रात गहराती गई पारा और भी नीचे चला गया और माइनस 7.9 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। गौर करने योग्य बात यह भी कि वर्तमान समय में पानी की समस्या अभी के दौर में सबसे बड़ी विभाग के सामने चुनौती बन कर सामने दिख रही है।
लिहाजा डलहौजी में पानी की इस समस्या को आईपीएच विभाग कैसे दूर कर पायेगा। पर्यटक स्थल डलहौजी में एक से डेड फुट, खजियार में एक फुट, काला टॉप में दो से अढ़ाई फुट और पोलानी माता मंदिर में अभी भी तीन से चार फुट बर्फ जमी हुई है।
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
यूपी पुलिस अतीक को लेकर गुजरात हुई रवाना, गैंगस्टर नेता को साबरमती जेल में ही क्यों रखा जा रहा है...अब आगे क्या होगा…यहां पढ़ें
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope