अलवर। नगर विकास न्यास द्वारा राजीव गांधी आवास योजना के गाडिय़ा लोहारों के लिए निकाली गई मकानों की लॉटरी के बाद मंगलवार को दूसरे चरण में नगर विकास न्यास विभाग में लॉटरी द्वारा चयनित लोगों के दास्तावेज की जांच की गई। वहीं दस्तावेज की जांच सही पाए जाने पर आवंटित मकानों के परिवारों की राशि भी जमा की गई। न्यास के अधिशासी अभियंता तैय्यब खान ने बताया कि राजीव गांधी आवास योजना के तहत शिवाजी पार्क व टेल्को चौराहा सहित शिकारी बास इलाके में झुग्गियों में रहने वाले भांड बस्ती और गाडिय़ा लोहारों को आवास आवंटन से पूर्व दस्तावेज की जांच की गई। जिसमें सही दस्तावेज पाए जाने पर राशि जमा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope