• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सनी कौशल का पंजाबी रैप सॉन्ग 'मिड एयर फ्रीवर्स' रिलीज, कहा- 'गाने के हर एक शब्द में छिपे हैं इमोशन्स'

Sunny Kaushals Punjabi rap song Mid Air Freeverse released, said- Emotions are hidden in every word of the song - Bollywood News in Hindi

मुंबई । एक्टर सनी कौशल अब एक्टिंग के अलावा म्यूजिक की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने अपना पहला पंजाबी रैप सॉन्ग 'मिड एयर फ्रीवर्स' रिलीज किया। सनी कौशल ने बताया कि यह गाना उनके लिए बहुत खास है। गाने के हर एक शब्द में उनके दिल के इमोशन्स हैं।
अपने रैप सॉन्ग के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, ''यह गाना बहुत मजेदार है, और मैंने इसे बनाते समय पूरे दिल से मेहनत की है। गाने पर काम करने का अनुभव शानदार रहा। मुझे उम्मीद है कि फैंस इस गाने का आनंद लेंगे।''
मास अपील में ए एंड आर (आर्टिस्ट और रिकॉर्डिंग) के प्रमुख नवजोत सिंह ने कहा, ''जब हमें सनी के साथ इस गाने पर काम करने का मौका मिला, तो हमने बिना हिचकिचाहट के तुरंत हां कह दिया। इसके पीछे की वजह गाने की क्वालिटी बहुत अच्छी है और सनी के अंदर म्यूजिक के प्रति काफी जुनून है। मैं बहुत खुश हूं कि यह गाना रिलीज हो गया है। अब लोग इस गाने को सुन सकेंगे और इसका आनंद ले सकेंगे।''
सनी कौशल ने अपने नए रैप सॉन्ग 'मिड एयर फ़्रीवर्स' के साथ अपने चमकदार व्यक्तित्व दिखाई है। इस गाने को उन्होंने मास अपील के साथ मिलकर तैयार किया है। खास बात यह है कि इस गाने में न सिर्फ सनी ने अपनी आवाज दी है, बल्कि इस गाने को लिखा भी है। वहीं इसे अपसाइडडाउन और आइकॉनिक ने प्रोड्यूस किया है।
गाने के वीडियो में सनी बहुत स्टाइलिश दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक सूट पहना हुआ है और आंखों पर सनग्लासेस लगाए हुए हैं। रिलीज से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फैंस को बताया कि वह गाने के साथ पूरी तरह तैयार हैं।
सनी कौशल बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कैमरे के पीछे की थी। उन्होंने 'माई फ्रेंड पिंटो' और 'गुंडे' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और 2016 में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स' से अपना अभिनय शुरू किया। लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म 'गोल्ड' से मिली। यह एक खेल पर बनी बायोपिक है।
इसके बाद सनी ने वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए' में नजर आए। उन्होंने 'शिद्दत', 'चोर निकल के भागा' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sunny Kaushals Punjabi rap song Mid Air Freeverse released, said- Emotions are hidden in every word of the song
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sunny kaushal, punjabi rap song, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved