|
अलवर। अलवर जिले की थाना रामगढ़ एवं गोबिंदगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन और ओएलएक्स फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। इस कड़ी में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तीन मोबाइल फोन व ठगी की रकम 28 हजार रुपये नकद बरामद किये गए है। यह जानकारी एसपी संजीव नैन ने दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रामगढ़ पुलिस ने किया ओएलएक्स फ्रॉड का पर्दाफाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, डीएसपी ट्रैफिक मुकेश चौधरी और सीओ रामगढ़ सुनील प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में गठित टीमों ने साइबर अपराध प्रभावित गांवों में दबिश देकर कार्रवाई की।
रामगढ़ थानाधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने अपने आसूचना तंत्र और तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए आरोपी उसमान मेव पुत्र गनी खां (21) निवासी कोटा खुर्द थाना रामगढ़ को गिरफ्तार कर एक एंड्रॉयड और एक कीपैड मोबाइल जप्त किया है। आरोपी ओएलएक्स फ्रॉड को अंजाम दे रहा था।
यह आरोपी अपनी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वर्दी में अधिकारी की डीपी लगाकर लोगों को झांसा देता था। वह विभिन्न सोशल मीडिया और वाणिज्यिक वेबसाइटों पर विज्ञापन डालता था, जिसमें खुद को किसी दुर्गम स्थान पर स्थानांतरित होने के कारण अपना घरेलू सामान सस्ते दामों पर बेचने और होम डिलीवरी का ऑफर देता था।
जब कोई ग्राहक उससे संपर्क करता था तो वह व्हाट्सएप पर चैटिंग कर उन्हें विश्वास में लेता था और कुल राशि का एक तिहाई एडवांस मांगता था। विश्वास जीतने के लिए वह वर्दी में अधिकारी की अपनी फोटो बताता था और सामान लोड करते समय की इंटरनेट से डाउनलोड की गई तस्वीरें भेजता था, जिससे ग्राहक को यह भरोसा हो जाता था कि उसका सामान होम डिलीवरी के लिए रवाना कर दिया गया है। आरोपी फर्जी मोबाइल नंबरों से ये आईडी बनाता था और विभिन्न फर्जी नामों से बने खातों और यूपीआई में पैसे मंगवा लेता था।
गोविंदगढ़ पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया
इसी तरह गोविंदगढ़ थानाधिकारी बने सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने गांव कचरोटी जंगल में दबिश देकर एक और साइबर अपराधी रिजवान मेव पुत्र उस्मान खां (21) निवासी पीपलू थाना गोपालगढ़ जिला डीग को गिरफ्तार कर एक एंड्राइड मोबाइल एवं ठगी की रकम 28000 रुपए नगद बरामद किए हैं। यह आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और मोबाइल नंबरों पर सेक्स्टॉर्शन के माध्यम से ऑनलाइन ठगी कर रहा था।
दोनों मामलों में आगे का अनुसंधान जारी है। पुलिस ने आम जनता से साइबर फ्रॉड के प्रति सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है।
ग्रेटर नोएडा : जमीन के नाम पर 58.90 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
पटना: पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी घायल
नागौर पुलिस की तूफानी कार्रवाई: 4 घंटे में अपहृत युवक को सकुशल बचाया, एक आरोपी दबोचा
Daily Horoscope