मोहाली,
22 नवंबर । भोगपर सहकारी चीन मिल की गन्ना पिराई की सामर्थ्य बढ़ा कर
3500 टन पिराई प्रति दिन तक की जायेगी और 15 मेगावाट बिजली उत्पादन का
प्लांट भी लगाया जायेगा। इस बात की जानकारी शुगरफैड पंजाब के चेयरमैन
सुखबीर सिंह वाहला ने स्थानीय शुगरफैड के कार्यालय में मैसर्ज उत्तम
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटड गाजियाबाद और उत्तम एनर्जी
व्यवस्था लिमटिड के संयुक्त वैंचर को के तहत लैटर आफ इंटैंट (एल.ओ.आई) सौंपने
समय दी।वाहला ने बताया कि यह पलांट 102 करोड़ 54 लाख रुपए की
लागत के साथ तैयार होगा और इस पर दसबंर महीने में काम शुरू हो जायेगा जो एक
साल में मुकमंल किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि एन.सी.डी.सी और
एस.डी.एफ से मियादी कर्ज 75 करोड़ रुपए लेने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से
शिफारिश कर दी गई है। वाहला ने बताया कि भोगपुर सहकारी चीनी मिल पंजाब की
सब से पुरानी मिल है जो करीब 60 सालों से किसानों की सेवा कर रही है। इस की
स्थापना 1954 में से गई थी और 1955-56 से चीनी का उत्पादन शुरू किया गया।
उन्होंने बताया अब इस मिल में नवीतम तकनीक वाली मशीनरी लगाई जायेगी जिस के
साथ मिल की कुशलता में विस्तार होगा।
यहाँ 15 मेगावाट बिजली
उत्पादन का पलांट भी लगाया जायेगा। इस मौके Ÿ अरुण सेखड़ी प्रबंध निर्देशक शुगरफैड, हरदीप सिंह ढिल्लों, बी.एस. गिल जनरल मैनेजर भोगपर सहकारी
चीनी मिल, हरबखश सिंह जनरल मैनेजर, कंवलजीत सिंह डिप्टी चीफ इंजनियर,
अमिन्दर पाल सिंह, सहायक इंजनियर समेत शुगरफैड के अन्य अधिकारी भी मौजूद
थे।
PM ने नोटबंदी पर जनता से मांगी राय, विपक्ष को बताया भ्रष्टाचार का पक्षकार
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope