गुरुग्राम । गुरुग्राम में पलूशन का लेबल लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके लिए यहां और अधिक हरियाली की जरुरत है जिससे पलूशन को कंट्रोल में लाया जा सके। लेकिन गुड़गांव में विकास की भेंट एक बार फिर चार हजार पेड़ चढ़ने जा रहे है। गुड़गांव-जयपुर एक्सप्रेस वे पर ट़ैफिक जाम को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इफको चैक, सिग्नेचर टावर और राजीव चैक पर अंडर पास तैयार करने का प्लान बनाया था।
करीब एक हजार करोड़ से बनने वाले इन अंडर पास का शिलान्यास पत्थर पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रखा था। अब इन अंडर पास को तैयार करने के लिए करीब चार हजार पेड़ों को काटना पड़ेगा। नगर निगम के आग्रह पर वन विभाग ने पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी है, और नगर निगम ने जमीन के बदले में सिकंदरपुर में करीब 13 एकड़ जमीन वन विभाग को दी है। जिसे वन विभाग पौधे लगाकर हरा-भरा करेगा।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope