• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सब कुछ भूलकर केवल और केवल संगठन की मजबूती के लिए काम करना है : कुमारी सैलजा

Forgetting everything, we have to work only for the strengthening of the organization: Kumari Selja - Sirsa News in Hindi

-एआईसीसी पर्यवेक्षक एम क्रिस्टोफर की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक का आयोजन
सिरसा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बिना किसी पद और बिना किसी पहचान के कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जमीन से जुड़े रहकर काम किया और सिरसा जिला की पांच में से तीन विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास है। आज सब कुछ भूलकर केवल और केवल संगठन के लिए काम करना है, संगठित होकर बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करनी है, सभी को पूरा मान सम्मान देना है।

वे मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रही थी। यह बैठक संगठन के गठन को लेकर आयोजित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने आवेदन दिए साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर विचार व्यक्त किए। इस बैठक की अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पर्यवेक्षक एम क्रिस्टोफर तिलक, पीसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी, कृष्ण सातरोड और राजवीर वर्मा मौजूद थे। इसके साथ ही सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी, ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल, विधायक अमित सिहाग, डॉ. केवी सिंह, राजकुमार शर्मा, मोहित शर्मा, नवीन केडिया, वीरभान मेहता, संदीप नेहरा एडवोकेट, आनंद बियाणी, राजेश चाडीवाल, डा. सुभाष जोधपुरिया, मनप्रीत सिंह, उर्मिला भारद्वाज, संतोष बेनीवाल, सर्वमित्र कंबोज, रणधीर सिंह, कृष्णा फोगाट, अमीर चावला, इंद्र जैन, गजानंद सोनी, मलकीत सिंह खोसा आदि मौजूद थे।

इस मौके पर सांसद सैलजा ने कहा कि संगठन न होने से पार्टी में अनुशासन नहीं रहा था अब संगठन बनेगा तो अनुशासन भी बढ़ेगा और सभी की एकजुटता से पार्टी को मजबूती भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ही पार्टी के नेता है बाकी सब पार्टी के सच्चे और कर्मठ सिपाही है और सभी सिपाही बनकर पार्टी को मजबूत बनाने में काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी वहीं मजबूत होती है जो बूथ स्तर पर मजबूत हो लेकिन संगठन न होने पर कांग्रेस बूथ स्तर पर पहुंच ही नहीं पाई थी, बूथ पर वहां बैठा हुआ दिखाई देता था जो कांग्रेस का सच्चा सिपाही रहा। संगठन न होने पर पहले कार्यकर्ताओं की पहचान तक नहीं थी, अब संगठन खड़ा होता तो कार्यकर्ताओं को एक पहचान भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि नीचे स्तर के कार्यकर्ताओं को वो सम्मान नहीं मिल पा रहा था जिसके वे हकदार थे। जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने आवेदन किए है, पर्यवेक्षक एम क्रिस्टोफर तिलक सभी से अलग अलग बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है जिन्होंने बिना पद के पार्टी के लिए जी जान से काम किया।

सांसद ने पर्यवेक्षक एम क्रिस्टोफर तिलक को बताया कि सिरसा जिला में भाजपा का कोई आधार नहीं है, इस जिला में पांच विधानसभा सीट है जिनमें से तीन कांग्रेस के पास है और दो इनेलो के पास। पहले से ही मुकाबला कांग्रेस और इनेलो के बीच होता आया है। पीसीसी की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि आज की बैठक में सिर्फ संगठन को लेकर ही बात होगी अन्य कोई बात नहीं होगी, हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनके विचार लिये जाएंगे बाद में एक बैठक सिरसा में फिर से होगी और इसके बाद एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे।

सांसद सैलजा संत कबीर साहेब की 628वीं जयंती समारोह में होंगी शामिल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा 11 जून को सुबह 11.00 बजे धानक कबीर समाज जागृति मंच द्वारा शिरोमणि संत कबीर साहेब की 628 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गीता भवन मंदिर, सोनीपत में शिरकत करेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Forgetting everything, we have to work only for the strengthening of the organization: Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, all india congress committee general secretary, mp kumari selja\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved