आपको हीरो-होंडा के ज्याॅइंट वेंचर वाली प्रिमियम डाॅन बाइक तो याद ही होगी। गोल हैडलैंप और फ्रंट व रियर फेंडर जिसके क्रोम स्टाइल में थे। यह बाइक हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्प्लैंडर से भी ज्यादा दमदार नज़र आती थी। घटती डिमांड और एचएफ डाॅन के अच्छे लुक की वजह से इस बाइक की बिक्री को बंद करना पड़ा। लेकिन इस बाइक के फेंस की कमी आज भी नहीं है। आज भी सड़कों पर डाॅन को दौड़ते हुए देखा जा सकता है। अब यह मोटरसाइकिल एक नए लुक में देश ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी फिर से दस्तक देने आ रही है। जल्द ही इस बाइक को सड़कों पर फिर से दौड़ते देखा जा सकता है।
240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक
ईवी स्टार्टअप ल्यूसिड ने करीब 1,300 कर्मचारियों की छंटनी की
एप्पल कार में आईफोन 3डी सेंसर आपूर्तिकर्ता द्वारा बनाए गए पुर्जे होंगे
भारत में रजिस्टर्ड 21.70 लाख से अधिक ईवी, सूची में यूपी सबसे ऊपर
Daily Horoscope