• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

Hyundai Verna SX Plus वेरिएंट लॉन्च: शानदार फीचर्स के साथ दमदार लुक, कीमत 13.79 लाख से शुरू

Hyundai Verna SX Plus variant launched in India with premium features; prices start at 13.79 lakh - Automobile News in Hindi

दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सेडान Hyundai Verna का नया SX Plus वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः ₹13.79 लाख और ₹15.04 लाख रखी गई है।
फीचर्स की भरमार, कीमत में स्मार्ट कटौती

Hyundai Verna SX Plus वेरिएंट में कई ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो पहले केवल टॉप SX(O) वेरिएंट में ही मिलते थे। इसमें LED हेडलाइट्स, 16-इंच एलॉय व्हील, रियर स्पॉइलर और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे प्रीमियम एलिमेंट्स मिलते हैं। इसके अलावा 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री जैसी खूबियां भी दी गई हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

इस वेरिएंट में 1.5 लीटर, 4-सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp की पावर और 143.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 18-19 km/l का माइलेज देने में सक्षम है।

सेफ्टी फीचर्स भी दमदार

Verna SX Plus वेरिएंट में छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर की सुविधा


हुंडई ने अपने कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स – Grand i10 Nios, Exter, Aura, Venue और Alcazar – के साथ नया वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर भी पेश किया है, जिसकी कीमत ₹4,500 है। यह वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है और Verna SX(O), SX Turbo और SX(O) Turbo वेरिएंट्स के साथ कम्पैटिबल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hyundai Verna SX Plus variant launched in India with premium features; prices start at 13.79 lakh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hyundai verna, verna sx plus, car launch india, hyundai india, sedan cars, new car launch, hyundai verna 2025, sx plus features, automobile news, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved