• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 53% की वृद्धि, मई में टाटा के बाद JSW MG और महिंद्रा ने मारी बाज़ी

India Sees 53% Growth in Electric Car Sales in May; JSW MG and Mahindra Follow Tata Motors Lead - Automobile News in Hindi

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार लगातार तेजी से बढ़ रहा है और इसी का प्रमाण मई 2025 के बिक्री आंकड़ों से मिलता है। मई महीने में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो इस सेगमेंट के प्रति उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संकेत है।
टाटा मोटर्स ने बनाए मजबूत पांव, फिर भी बिक्री में आई गिरावट

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मई 2025 में कुल 4351 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। हालांकि यह संख्या पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत कम है और मासिक स्तर पर भी लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है। टाटा मोटर्स ने लंबे समय तक इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है, लेकिन अन्य कंपनियों की तेज़ी से बढ़ती बिक्री के चलते प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

मई महीने में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने 3765 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में लगभग 150 प्रतिशत अधिक है। साथ ही मासिक आधार पर भी 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। एमजी मोटर की विंडसर ईवी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही, जिसने कंपनी के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में भारी उछाल


देसी ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। मई 2025 में कंपनी ने अपनी एक्सईवी 9ई, बीई 6 और एक्सयूवी400 मॉडल की कुल 2632 यूनिट्स बेचीं, जो सालाना आधार पर 343 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हालांकि, मासिक आधार पर बिक्री में करीब 11.65 प्रतिशत की कमी आई है, जो मौसमी या बाजार की कुछ अनिश्चितताओं को दर्शा सकती है।

हुंडई मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक कारों की मांग में भारी तेजी

दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई मोटर इंडिया ने मई महीने में 606 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 488 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की क्रेटा ईवी सबसे ज्यादा बिक रही है और यह लोकप्रियता इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हुंडई की स्थिति को मजबूत करती है।

बीवाईडी इंडिया और बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भी बढ़ाया दबदबा

चीन की कंपनी बीवाईडी इंडिया ने 494 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो सालाना 179 प्रतिशत और मासिक रूप से 43 प्रतिशत की तेजी दर्शाती हैं। वहीं, जर्मन लग्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भी मई में 174 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो मासिक 38 प्रतिशत और सालाना 135 प्रतिशत की वृद्धि है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की मांग भी भारत में तेजी से बढ़ रही है।

अन्य कंपनियों का भी अच्छा प्रदर्शन

सिट्रोएन ब्रांड की 123 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, जो मासिक आधार पर 156 प्रतिशत और सालाना 41 प्रतिशत की वृद्धि है। मर्सिडीज बेंज ने 88, वॉल्वो ने 33 और किआ इंडिया ने 26 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। किआ ने जहां सालाना बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी, वहीं मासिक बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है।

यह स्पष्ट है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से विकसित हो रहा है। सरकारी नीतियों के समर्थन, बढ़ती पर्यावरणीय जागरूकता और उपभोक्ता मांग में इजाफा इस सेक्टर के विस्तार को गति दे रहे हैं। हालांकि कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी कड़ी हो गई है, लेकिन इस उभरते बाजार में आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में यह बढ़ोतरी भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India Sees 53% Growth in Electric Car Sales in May; JSW MG and Mahindra Follow Tata Motors Lead
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: electriccars, electricvehiclesales, tatamotors, jswmgmotorindia, mahindraelectric, hyundaiev, bydelectric, bmwindia, evmarketindia, sustainablemobility, cleanenergyvehicles, evgrowth2025, indianautomotiveindustry, electricvehicletrends, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved