इस्लामाबाद। कश्मीर मामले में अनर्गल बयानबाजियों में संलिप्त पाकिस्तान, भारत के इस बयान पर तिलमिला उठा है कि एक दिन उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भारत का भौगोलिक कब्जा भी होगा। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि पीओके भारत का है और एक दिन इस पर भारत का कब्जा होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तान ने इस बयान पर वही प्रतिक्रिया दी है जिसकी उससे अपेक्षा की जा सकती है। उसने इसे गैर जिम्मेदाराना और भडक़ाऊ बताते हुए इसे खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित बयान के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान, भारतीय विदेश मंत्री के बयान की निंदा करता है और इसे खारिज करता है।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाने में भी देरी नहीं की और कहा कि दुनिया भारत के इस भडक़ाऊ बयान का संज्ञान ले। प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और वहां मानवाधिकार उल्लंघन पर भारत को दुनिया में आलोचना का सामना करना पड़ा है और इसी की बौखलाहट में वह ऐसे बयान दे रहा है।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope