फाजिल्का। सोशल वैलफेयर सोसायटी की ओर से चलाए गए मरणोपरांत नेत्रदान अभियान के तहत स्थानीय आदर्श नगर निवासी स्वर्गीय विद्यावती शर्मा के मरणोपरांत नेत्रदान किए गए। वो सोसायटी की 328वीं नेत्रदानी बन गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत व प्रोजेक्ट प्रभारी रवि जुनेजा ने बताया कि स्व. विद्यावती शर्मा (92) पत्नी स्व. अमृत लाल शर्मा निवासी आदर्श नगर, गली नंबर-3 का गुरुवार को दोपहर 2.25 बजे निधन हो गया। मृतका की बेटियो चंचल शर्मा, कमलेश शर्मा, सुदेश शर्मा, संतोष शर्मा व पुत्रों सुदर्शन शर्मा, संदीप शर्मा व दामाद सुरिंदर शर्मा व कृष्ण लाल शर्मा ने स्व. विद्यावती शर्मा की इच्छानुसार सोसायटी के सदस्यों से सम्पर्क कर मृतका की इच्छा अनुसार नेत्रदान करने का प्रस्ताव रखा। सोसायटी के आग्रह पर माता करतार कौर इंटरनेशनल आई बैंक की टीम अजय शर्मा मोनू के नेतृत्व में नेत्रदानी के घर जाकर नेत्र प्रत्यारोपण हेतु सुरक्षित कर लिए। श्री शशिकांत व जुनेजा ने बताया कि स्व. विद्यावती शर्मा के नेत्र दो नेत्रहीनों को लगाकर उनके जीवन को रौशन किया जाएगा।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope