फाजिल्का। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने अपने 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित फाजिल्का से वाघा बॉर्डर तक की 491 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली का समापन अमृतसर में किया। इस आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीएसएफ के एक साल के दौरान की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को साझा करते हुए आईजी अतुल फुलजेले ने बताया : ड्रोन बरामदगी: 269 ड्रोन जब्त किए गए। ड्रग्स : 281.598 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त। हथियार : 37 हथियार और अन्य सामग्री जब्त। तस्कर : 94 भारतीय तस्कर। 29 पाकिस्तानी संदिग्ध। 2 बांग्लादेशी संदिग्ध पकड़े।
समारोह की झलकियां : साइकिल रैली फाजिल्का से अटारी वाघा बॉर्डर तक आयोजित हुई। रैली सीमावर्ती सुरक्षा बल की प्रतिबद्धता और फिटनेस का प्रतीक रही। जागरूकता अभियान में युवाओं को नशे से दूर रखने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए रैली और मैराथन का आयोजन किया गया।
कोहरे और खराब मौसम में ड्रोन को पकड़ने की कठिनाई को देखते हुए बीएसएफ ने ड्रोन रोधी रणनीतियों पर काम शुरू किया है। अतुल फुलजेले ने बताया कि 2020 में आयोजित रोजगार मेले में 139 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे। बीएसएफ का यह कदम सीमावर्ती क्षेत्रों में रोजगार सृजन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
युवाओं के लिए संदेश : बीएसएफ अधिकारियों ने युवाओं से नशे से दूर रहने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने की अपील की।
बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस, साइकिल रैली, और जागरूकता अभियान सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रतीक है। इस कार्यक्रम ने बीएसएफ की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को प्रभावी रूप से उजागर किया।
स्रोत-न्यूज एशिया
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
"आम आदमी पार्टी" ने गृहमंत्री के विलेन के चेहरे का पोस्टर और वीडियो किया जारी
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope