• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत : जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को समर्पित अभियान

Environment Panchayat started from Mohali: Campaign dedicated to environmental protection and promotion by Jai Madhusudan Jai Shri Krishna Foundation - Mohali News in Hindi

मोहाली। पर्यावरण पंचायत की शुरुआत शनिवार को सुबह 930 बजे जैन स्थानक फेज 6 मोहाली से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत एस एस जैन सभा मोहाली के सचिव सुरेश कुमार जैन ने नवकार महामंत्र से करते हुए पर्यावरण पंचायत के लिए पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही को आमंत्रित किए और शाही ने पर्यावरण पंचायत जन जागरण अभियान के उद्देश्य को बताते हुए इसकी विधिवत शुरुआत किए।उन्होंने बताया कि अगले दो महीने तक ट्राइसिटी में पर्यावरण पंचायत का अभियान चलाया जाएगा और सभी से विचार विमर्श के बाद चंडीगढ़ में महापंचायत का आयोजन होगा। शाही ने बताया कि आज इस पर्यावरण पंचायत में एस एस जैन सभा मोहाली,गायत्री परिवार,आर्य समाज,विहंगम योग संस्थान,फ़िनेश इंस्टिट्यूट,सर्वहितकारी संस्थान,उद्योगपति,समाजसेवी,प्राध्यापक,कुशल गृहिणी,छात्र,विभिन्न धार्मिक,सामाजिक, श्रमिक,कर्मचारी,व्यापारी एवं पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित हुए।सभी से व्यक्तिगत स्तर पर पर्यावरण से संबंधित मुख्य समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा हुई तथा अधिक से अधिक पर्यावरण पंचायत आयोजित कर इस जन कल्याणकारी अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किए। सभी उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों ने फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए पौधारोपण के शत प्रतिशत सफलता का प्रत्यक्ष रूप से महावीर वाटिका में देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए।
इस अवसर पर डॉ सुभाष चंद जैन के सहयोग से पौधारोपण भी किया गया।सभी ने पौधा लगाने और पेड़ बनाने का संकल्प लिया। पेड़,पानी,प्लास्टिक प्रदूषण को केंद्र में रखकर सतत विकास की भी चर्चा हुई तथा खाने पीने की चीजों में मिलावट की वजह से स्वास्थ्य पर पड़ते दुष्प्रभाव को गंभीरता से उठाया गया।सामाजिक परिवेश और अंतराष्ट्रीय तनाव तथा युद्ध का भी दुष्प्रभाव हमारे पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है और वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना असफल दिखने लगी है।स्थानीय स्तर से लेकर विश्व स्तर तक शांति और खुशहाली का सार्थक प्रयास होना चाहिए।
आज के इस जन कल्याणकारी पर्यावरण पंचायत में अशोक जैन,सुरेश जैन,राजकुमार शर्मा,चरणजीत जी,डॉ सुभाष चंद जैन,डॉ सुनीता कुमारी,दीपक शर्मा,अशोक कुमार,डॉ कमलजीत कौर,नरेन्द्र बंसल,संजय कुमार,एन के जैन,आर के कक्कड़,डी के जैन,उमाकांत तिवारी,श्रीराम लखनपाल,चिरंजीलाल,विजय कुमारी,शशिकांत राय,जगदीश नारंग,आर के जैन,टी आर कौशल,सूरज कुमार,आनंद गर्ग,केशव गुप्ता,चुन्नू राय,राजीव रलहान,आदित्य कुमार,रजनीश राणा और अन्य पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।
कार्यक्रम की समाप्ति फाउंडेशन के पर्यावरण कार्य सह प्रमुख दीपक शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और एस एस जैन सभा मोहाली के प्रधान अशोक जैन का विशेष धन्यवाद किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Environment Panchayat started from Mohali: Campaign dedicated to environmental protection and promotion by Jai Madhusudan Jai Shri Krishna Foundation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: environment panchayat, started, mohali, campaign, dedicated, environmental, protection, promotion, jai madhusudan, jai shri krishna foundation, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mohali news, mohali news in hindi, real time mohali city news, real time news, mohali news khas khabar, mohali news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved