राजीव शर्मा, शाहजहाँपुर l उत्तर
प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 2 साल पहले हुई हत्या की रंजिश में एक
किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है किशोरी का शव सरसों के खेत से
बरामद हुआ है l पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चंद्र
शाक्य ने बताया कि जलालाबाद थाना अंतर्गत रैपुरा गांव में रहने वाले
नन्हेलाल की बेटी कजली देवी 12 कल शनिवार को दोपहर से लापता हो गई थी जिसकी
पूरे दिन तलाश की गई और रात में भी तमाम स्थानों पर उसे तलाशा गया आज सुबह
जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए थे तो मृतका का शव सरसों के खेत में पड़ा हुआ
पाया जिसकी चोटी में बांधने वाले उसी के फीते से गला कस कर हत्या कर दी गई
थी l
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाक्य ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व गांव में ही हुई
कल्पराम की हत्या के आरोप में मृतका का पिता जेल में बंद था जो 2 माह
पूर्व जेल से जमानत पर छूटकर आया था इसी रंजिश के चलते मृतक के बेटे मदन
पाल, सदन पाल, नन्हे एवं मदन पाल के साढू के बेटे ने उसकी बेटी की हत्या
कर दी है l
पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैl
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर 'करारा प्रहार' के लिए सेना को दी खुली छूट
IPL 2025 : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया, 8 साल बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
Daily Horoscope