मैनपुरी। देशभर में जहां तीन तलाक के मसले पर बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में मुस्लिम महिलाएं भी इसके विरोध में उतरने लगी हैं। परंतु उनको डर ऐसा है कि कैमरे पर बोलना तलाक का सबब न बन जाए। ऐसा ही तीन तलाक को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने साली से निकाह करने के लिए पत्नी को तीन तलाक की धमकी दे डाली है और साली को लेकर गायब है। अब पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। परंतु मामला दर्ज नहीं कराना चाहती क्योंकि एक तरफ कुँआ तो दूसरी तरफ खाई है।
यानी पत्नी मुस्कान चाहती है कि उसकी बहन सकुशल उसके घर चली जाए और उसका पति वापस घर लौट आए। वहीं लड़की की मां भी यही चाहती है ताकि दूसरी बेटी का भी घर बर्बाद न हो। यह एक ऐसा हैरान करने वाला मामला है जिसने कई जिंदगियों को उलझा कर रख दिया है।
यह मामला यूपी के मैनपुरी सदर कोतवाली के ग्राम कडेरा हार का है। यहां के रहने वाले असगर अली की शादी छह साल पूर्व फर्रूखाबाद जिले के घुंडीनगरा गांव निवासी मुस्कान के साथ हुई थी। मुस्कान के दो बच्चे हैं। उसका कहना है कि उसके शौहर असगर अली के साली से अवैध संबंध हैं। वो साली से शादी करना चाहता है। अगर में रोकती हूँ तो मुझे घर में रहने नही देंगे। मै सिर्फ़ इतना चाहती हूं कि मेरा पति सिर्फ़ मेरा ही रहे।
अवधेश राय हत्याकांड : 32 साल पुराने हत्या के एक मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार
बिहार में निमार्णाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से नहीं बन रहा था
महाभारत' के अभिनेता गुफी पेंटल का निधन
Daily Horoscope