बांदा। जिले से सोमवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। प्रयागराज से राठ जा रही प्राइवेट बस मुरवल और आलिहा गांव के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में 30 से 40 सवारियों के होने की जानकारी मिली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसे की सूचना मिलते ही बिसंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से 30 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। हालांकि तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत भी स्थिर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क से बस को हटवाया और यातायात बहाल कराया। घटना की वजहों की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है ताकि किसी प्रकार की अफरा-तफरी न मचे।
इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने घायलों को बचाने में पुलिस की मदद की।
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल बदमाश राजा का एनकाउंटर,इसी ने शूटर को भेजे थे हथियार
ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने के लिए भारत तैयार, पीएम मोदी ने एजेंडा बताया
पीएम नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बताया 'ट्यूमर', बोले- हमने उसे हटा दिया
Daily Horoscope