हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक युवती की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सीएनजी डलवाने के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवती ने कार से रिवाल्वर निकालकर पेट्रोल पंप सेल्समैन के सीने पर तान दी। मामला बिलग्राम कस्बे से दो किलोमीटर दूर सांडी रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप का है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद निवासी एहसान खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार से सीएनजी डलवाने पहुंचे थे। इस दौरान पंप कर्मी ने सुरक्षा मानकों का हवाला देते हुए परिवार को गाड़ी से उतरने को कहा। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एहसान खान की बेटी ने कार से रिवाल्वर निकाल ली और सीधे सेल्समैन के सीने पर तान दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती ने धमकी भी दी कि "इतनी गोलियां मारेंगे कि पहचान भी नहीं होगी।"
घटना से पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया।
पंप कर्मचारी की ओर से आरोपी एहसान खान, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है। इस मामले में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, पंप कर्मी ने सुरक्षा मानकों के तहत सही निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद विवाद खड़ा हो गया।
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है और आरोपियों के लाइसेंसी असलहे की पुष्टि की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने की चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात, भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने पर जोर
आंध्र आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या में ट्रक पलटने से नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 घायल
दिल्ली : कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Daily Horoscope