गाजियाबाद। गाजियाबाद में करीब 6 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार को गंगनहर किनारे मिला है। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। गाजियाबाद समेत आसपास के जनपदों से मिसिंग बच्चियों का डेटा निकलवाया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया, 'मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि निवाड़ी थाना क्षेत्र में गांव अबूपुर के पास गंगनहर किनारे एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची। बच्ची के सिर और माथे पर चोट का एक निशान हैं। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। पहचान करने के लिए पुलिस टीमों को आसपास के जनपदों में रवाना किया गया है।' ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीणों ने बताया, ये शव करीब 24 घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है। गंगनहर किनारे झाड़ियों में शव पड़ा हुआ था। एक राहगीर ने इसको देखा और फिर पुलिस को सूचना दी।
पूरे परिवार की मौत के साथ रोमांस का हुआ अंत, शवों की लग कई कतार
बिहार में नाबालिग से पांच लोगों ने किया गैंगरेप
रांची में धर्मांतरण के दबाव से आहत लड़की ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope