• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरदोई पुलिस ने डीजल चोर गैंग का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई इनोवा कार समेत भारी मात्रा में डीजल बरामद

Hardoi Police busted diesel theft gang, five accused arrested, huge amount of diesel recovered along with looted Innova car - Hardoi  News in Hindi

हरदोई। जिले की सण्डीला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजल चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई इनोवा कार, एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर, तीन अवैध तमंचे-कारतूस, एक लाख रुपये से अधिक नकदी तथा 2360 लीटर अवैध डीजल बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्त की पहचान फर्रुखाबाद निवासी विशाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 17 जून को शाहजहांपुर निवासी आदिल की इनोवा कार सण्डीला थाना क्षेत्र से लूट ली गई थी। इसी मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को इस गिरोह का सुराग मिला।

पूछताछ में विशाल ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ सड़क किनारे खड़े ट्रकों व अन्य भारी वाहनों से डीजल चोरी करता था। इस काम में उसे हरदोई के माधौगंज निवासी अशरफ अली और उसके तीन पुत्रों का सहयोग मिलता था। अशरफ अली व उसके बेटे चोरी किए गए डीजल को सस्ते दामों पर खरीदते थे तथा डीजल चोरी के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराते थे।

विशाल ने कबूल किया कि डीजल चोरी के लिए ही उसने 17 जून को शाहजहांपुर निवासी आदिल की इनोवा कार लूटी थी, ताकि उसके गिरोह के सदस्य डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकें।

पुलिस ने विशाल, अशरफ अली और उसके तीन पुत्रों सहित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से लूटी गई इनोवा कार, एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर, तीन अवैध तमंचे-कारतूस, 1,00,000 रुपये से अधिक की नगदी और 2360 लीटर डीजल बरामद किया गया है। साथ ही डीजल चोरी में प्रयुक्त अन्य वाहन व उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

हरदोई पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। जल्द ही इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hardoi Police busted diesel theft gang, five accused arrested, huge amount of diesel recovered along with looted Innova car
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hardoi police, busted, diesel, theft gang, five accused, arrested, huge amount, diesel recovered, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hardoi news, hardoi news in hindi, real time hardoi city news, real time news, hardoi news khas khabar, hardoi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved