भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नया आयाम देने के लिए Hero MotoCorp अब एक क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहा है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA के तहत 1 जुलाई 2025 को Vida VX2 स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे “Battery-as-a-Service” यानी बैटरी को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्या है Battery-as-a-Service मॉडल?
यह नया मॉडल उन ग्राहकों के लिए खास होगा जो ईवी खरीदना तो चाहते हैं लेकिन उसकी अधिक कीमत से हिचकिचाते हैं। Vida VX2 के साथ ग्राहक अब स्कूटर और बैटरी को अलग-अलग फाइनेंस कर पाएंगे। बैटरी खरीदने के बजाय ग्राहक उसे किराए पर ले सकेंगे, यानी 'पे-एज़-यू-गो' सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलेगी।
ग्राहकों के लिए कई सब्सक्रिप्शन विकल्प होंगे, जिन्हें वे अपनी रोजमर्रा या मासिक जरूरत के अनुसार चुन सकेंगे। इससे न केवल स्कूटर की शुरुआती लागत घटेगी, बल्कि ईवी अपनाने का दायरा भी बढ़ेगा।
बड़ी रणनीति का हिस्सा है यह लॉन्च
Vida VX2 और इसका बैटरी-सब्सक्रिप्शन मॉडल Hero MotoCorp की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम लोगों तक पहुंचाना चाहता है। कंपनी का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएं और ईको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में कदम बढ़ाएं।
तेजी से फैल रहा है EV इंफ्रास्ट्रक्चर
Vida ब्रांड के तहत Hero MotoCorp का EV इंफ्रास्ट्रक्चर भी तेजी से विकसित हो रहा है। वर्तमान में कंपनी के पास 3,600 से ज्यादा फास्ट-चार्जिंग स्टेशन और 500 से अधिक सर्विस पॉइंट्स हैं, जो 100 से अधिक शहरों में फैले हुए हैं। इससे Vida VX2 के ग्राहकों को चार्जिंग और सर्विस की सुविधा में आसानी मिलेगी।
1 जुलाई को होगा पूरा खुलासा
Vida VX2 के स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान्स और स्कूटर की कीमतों का विस्तृत खुलासा 1 जुलाई 2025 को किया जाएगा। यह लॉन्च इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नई प्रतिस्पर्धा और संभावनाएं लेकर आएगा।
अगर आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन शुरुआती खर्च से परेशान हैं, तो Vida VX2 आपके लिए एक आदर्श विकल्प साबित हो सकता है।
ओला रोडस्टर X प्लस की डिलीवरी देशभर में शुरू, फुल चार्ज में 252Km की रेंज
भारत में टेस्ला की एंट्री: 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला एक्सपीरियंस सेंटर
पुरानी गाड़ियों में बीएस6 मानक इंजन लगवाना बन सकता है प्रदूषण का समाधान : ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
Daily Horoscope