देवरिया। देवरिया जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र के जददू परसिया गांव में छठ पूजा के दिन हुई निहाल सिंह की हत्या के मामले में अब तक कोई ठोस खुलासा न होने के कारण परिजनों और करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने देवरिया पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले दो दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और उनका इंकाउंटर नहीं किया जाता, तो करणी सेना बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने प्रशासन को 15 नवम्बर तक का समय दिया है, और कहा कि यदि तब तक कार्रवाई नहीं की जाती, तो पूरे देश में करणी सेना सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
निहाल सिंह की हत्या के खिलाफ करणी सेना और उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द पकड़ा जाए, ताकि अपराधियों के खिलाफ कड़ी सजा मिल सके।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope