चित्रकूट (उप्र) । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र के सुहेल गांव में रविवार को आकाशीय बिजली से झुलसकर दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं। मऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाषचंद्र चौरसिया ने बताया, रविवार सुबह बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से झुलसकर शिवकुशल (15) और शिवराकेश (13) की मौके पर ही मौत हो गई है। साथ ही रोहिणीदत्त (18) और जगन्नाथ (40) झुलसकर घायल हो गए हैं। ये सभी उस समय अपने मवेशियों को लेकर यमुना नदी पानी पिलाने जा रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया, पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
एसएचओ ने बताया कि दैवीय घटना की सूचना उपजिलाधिकारी मऊ को दे दी गई है, ताकि पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद मिल सके।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई, कहा देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को लगता है कि मुझे 5 दिन ईडी के पास बैठा देंगे तो मैं डर जाऊगा: राहुल गांधी
धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा: मंत्री गोपाल राय
Daily Horoscope