चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शिवरामपुर क्षेत्र के बिहारा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को अचानक एक-एक कर 23 छात्र-छात्राएं बेहोश होकर जमीन में गिर गए, जिससे हड़कंप मच गया। चिकित्सक के अनुसार, बारिश के बाद हुई भीषण गर्मी से बच्चे बेहोश हुए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिहारा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय (जूनियर हाईस्कूल) के प्रधानाध्यापक राममिलन कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार को सुबह नियमित समय पर विद्यालय खुला और प्रार्थना के बाद छात्र-छात्राएं अपने-अपने कक्षाओं में जाने लगे, तभी एक-एक कर 23 छात्र-छात्राएं सरोज, अंजना, सलोनी, प्रियंका, पूजा, खुशबू,लक्ष्मी, अर्चना, शिवांगी, गीता, शालिनी, गोलू, माया, मानसी, आराधना, कल्पना, रोशनी, शांति, भानु, विकास, रफीक, राहुल, सचिन बेहोश होकर जमीन में गिर गए। यह बच्चे छह, सात और आठवीं कक्षा के हैं। सभी बीमार बच्चों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद अब सभी बच्चे स्वस्थ्य हो गए हैं।
बच्चों का इलाज करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर के चिकित्सक डॉ फूल सिंह ने बताया कि बारिश के बाद अब निकल रही कड़ी धूप की गर्मी से प्रार्थना के दौरान काफी देर तक खड़े रहने से बच्चे बीमार हुए हैं, अब सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं और सबको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया 20 वादों का संकल्प पत्र,यहां पढ़े
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope