चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में शनिवार की रात एक व्यक्ति ने चाकू से हमलाकर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में प्रदोष पटेल (33) नामक व्यक्ति ने शनिवार की रात बंद कमरे में चाकू से हमला कर अपनी पत्नी कुशबाला (30) की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि हमले के दौरान मृतका के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पड़ोसी पहुंचकर पहले दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचित किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और कुशबाला को मृत अवस्था में पाया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ प्रदोष पटेल को गिरफ्तार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
त्रिपाठी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि पारिवारिक कलह की वजह से घटना हुई है। प्रदोष मूल रूप से सपहा गांव का रहने वाला और पिछले कई साल से शिवरामपुर कस्बे में रहकर मोबाइल फोन मरम्मत और जन सेवा केंद्र के संचालन का काम करता रहा है। घटना के समय दंपति का 10 साल का बेटा मौके पर था।
प्रेम संबंध में आई दरारः महिला दूसरे प्रेमी के साथ चाह रही थी जाना, पहले प्रेमी ने की निर्मम हत्या
बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः यूपी के बहराइच से दो युवकों का सामने आया नाम, एक माह पहले पुणे गए थे युवक
विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर वाइंडिंग, आयल व नट बोल्ट की चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Daily Horoscope