चित्रकूट (उप्र)। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली में मंगलवार को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी।
चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह बुधवार को बताया कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के अलावा उसके चालक नियाज़ अंसारी, जेल की कैंटीन के व्यवस्थापक रहे नवनीत सचान, वाराणसी के एकाउंटेंट शहबाज आलम खान और कर्वी के सपा नेता फराज खान के खिलाफ कर्वी कोतवाली में मंगलवार को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन पर अब्बास अंसारी के चित्रकूट की रगौली जेल में बंद रहने के दौरान गैंग चलाकर रंगदारी वसूलने, लोगों को डराने धमकाने के आरोप हैं। गैंगस्टर अधिनियम का यह मुकदमा कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेंद्र सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
चारों आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेलः
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी विधायक अब्बास अंसारी कासगंज की जेल में बंद हैं और अन्य चार जमानत पर बाहर हैं। यह चारों आरोपी इसके पहले अब्बास और उसकी पत्नी निकहत अंसारी को अवैध ढंग से जेल में मिलवाने के आरोप में जेल जा चुके हैं।
12 लाख की एमडीएमए ड्रग्स सहित आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
दुष्कर्म के मामले में चार महीनों से फरार टॉप 10 में चयनित 5 हजार रुपये इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया, मोबाइल और अवैध हथियार बरामद
Daily Horoscope