• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गौरीगंज से अयोध्या प्रभु श्रीराम के दर्शन पदयात्रा में सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह की तीसरे दिवस की पदयात्रा

Third day of the padyatra of Sadar MLA Rakesh Pratap Singh in the padyatra from Gauriganj to Ayodhya Lord Shri Ram Darshan - Amethi News in Hindi

गौरीगंज। अमेठी जनपद के सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह की अयोध्या प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए निकाली गई पदयात्रा आज अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर गई। इस ऐतिहासिक यात्रा में हजारों की संख्या में महिला और पुरुष पदयात्री शामिल हैं, जो श्रीराम के दर्शन और स्पनंदन यात्रा के लिए अयोध्या की ओर बढ़ रहे हैं।
पद्यात्रा में क्षेत्रीय जन समुदाय का सैलाब उमड़ पड़ा है और स्थानीय नेतागण जगह-जगह जलपान स्टाल लगाकर पदयात्रियों को जलपान करा रहे हैं। इसी क्रम में प्रधान प्रतिनिधि बिंदू सिंह और राजेश सिंह ने दोपहर के भोजन की व्यवस्था की, ताकि राम भक्तों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

"जो लोग सनातन धर्म का अपमान करते हैं, रामायण की प्रतियाँ जलवाने का काम करते हैं और हमारे धर्म पर सवाल उठाते हैं, वे इस यात्रा के माध्यम से राम भक्तों का मुंहतोड़ जवाब सुनेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्हें जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, और वह चाहते हैं कि इसी तरह राम काज में सभी का सहयोग और समर्थन मिलता रहे।

"राम काज किन्हें बिन मोहि कहाँ विश्राम," यह प्रसिद्ध पंक्ति राकेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में उद्धृत की, जो राम काज में उनकी निरंतर सक्रियता और समर्पण का प्रतीक बन गई है।

राकेश प्रताप सिंह ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश में सदर विधायक गौरीगंज के रूप में मैं पहला विधायक हूँ, जिनके साथ राजनेता, किसान, मजदूर और हजारों महिला-पुरुष इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल हुए हैं।"

पद्यात्रा में उमड़ी जनसैलाब और लोग जिस श्रद्धा और विश्वास के साथ इस यात्रा में भाग ले रहे हैं, वह इस आयोजन की विशालता और महत्व को दर्शाता है।

अमेठी के सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह की यह पदयात्रा न केवल एक धार्मिक यात्रा है, बल्कि यह सामाजिक एकता और धार्मिक सहिष्णुता का भी प्रतीक बन रही है। राम के प्रति आस्था और जनसमूह की ताकत को देखकर यह स्पष्ट है कि यह यात्रा आने वाले समय में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Third day of the padyatra of Sadar MLA Rakesh Pratap Singh in the padyatra from Gauriganj to Ayodhya Lord Shri Ram Darshan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: third day, padyatra, sadar, mla, rakesh pratap singh, gauriganj, ayodhya, lord, shri ram, darshan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved