• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राशि खन्ना ने इंडस्ट्री में पूरे किए 11 साल, बोलीं- ‘पिक्चर अभी बाकी है’

Rashi Khanna completes 11 years in the industry - Bollywood News in Hindi

मुंबई,। बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली अभिनेत्री राशि खन्ना ने इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2013 में जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से करियर की शुरुआत करने वाली राशि ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस का आभार जताया और खास अंदाज में कहा कि पिक्चर अभी बाकी है।


इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जिज्ञासा के साथ करियर की शुरुआत की, नर्वस भी हुई और रुकी। 11 साल बाद भी कहानी जारी है। मुझे स्क्रीन पर बढ़ते देखने के लिए धन्यवाद। पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त।”

34 वर्षीय राशि खन्ना ने मुख्य रूप से तेलुगू और तमिल सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है। हिंदी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में सहायक भूमिका के बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘ऊहालु गुसागुसलाडे’ से डेब्यू किया, जिसे समीक्षकों ने खूब सराहा। इसके बाद उन्होंने ‘बंगाल टाइगर’, ‘सुप्रीम’, ‘जय लव कुश’, ‘थोली प्रेमा’, ‘इमैक्का नोदिगल’, ‘वेंकी मामा’, ‘प्रति रोजु पांडगे’, ‘थिरुचित्रमबलम’, ‘सरदार’ और ‘अरणमनई 4’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। राशि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो राशि खन्ना को तमिल फिल्म 'अगथिया' में देखा गया था। यह एक हॉरर फिल्म थी। इसमें कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू और एक्टर ऐडवर्ड सोनेनब्लिक अहम किरदार में नजर आए।

फिल्म की कहानी एक हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें 120 साल पुरानी आत्माओं का वास है। फिल्म में पांडिचेरी की भी झलक देखने को मिली। फिल्म में कई विदेशी कलाकार भी थे।

राशि इन दिनों 'तेलुसु काडा' फिल्म की तैयारी कर रही हैं, जो स्टाइलिस्ट नीरजा कोना के निर्देशन में बनी पहली फिल्म होगी। जो पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद के सहयोग से बनाई जा रही है। इसमें सिद्धू जोनालागड्डा, श्रीनिधि शेट्टी और विवा हर्षा लीड रोल में हैं।

टीजी विश्व प्रसाद के प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म रोमांस, दोस्ती, परिवार और आत्म-प्रेम की कहानी को पेश करती है।

यह फिल्म 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rashi Khanna completes 11 years in the industry
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rashi khanna, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved