• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट से हुई पहचान

Filmmaker Mahesh Jirawala Confirmed Dead in Ahmedabad Plane Crash Through DNA Test - Bollywood News in Hindi

विमान हादसे में हुई एक और दर्दनाक मौत की पुष्टि
12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की भयावहता अब और स्पष्ट होती जा रही है। इस दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई, उनमें अब एक नाम और जुड़ गया है—फिल्म निर्माता महेश जीरावाला। उनकी मौत की पुष्टि डीएनए रिपोर्ट के आधार पर हुई है। पहले वे लापता बताए जा रहे थे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह उन लोगों में शामिल थे, जिन पर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा था।

एक्टिवा स्कूटर और मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग

दुर्घटना के बाद सबसे पहले यह अनुमान लगाया गया कि महेश जीरावाला शाहीबाग इलाके में कहीं लापता हो गए हैं। लेकिन जब घटनास्थल से एक जली हुई होंडा एक्टिवा बरामद की गई, तो शक और गहराने लगा। यही नहीं, महेश के मोबाइल का अंतिम लोकेशन भी दुर्घटनास्थल पर ही पाया गया। इन सभी संकेतों ने उनकी मौजूदगी की आशंका को और पुख्ता किया।

डीएनए रिपोर्ट से हुई मौत की अंतिम पुष्टि


महेश जीरावाला के शरीर की पहचान इतनी क्षत-विक्षत हालत में थी कि प्रारंभिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की जा सकी। हालांकि, जब पुलिस ने एक्टिवा का चेसिस नंबर और डीएनए जांच के साक्ष्य प्रस्तुत किए, तो उनके परिवार को भी स्वीकार करना पड़ा कि शव महेश जीरावाला का ही है। शुरुआत में परिवार इस स्थिति को स्वीकार करने को तैयार नहीं था, लेकिन वैज्ञानिक पुष्टि के बाद उन्होंने उनका शव ग्रहण किया।

कौन थे महेश जीरावाला?


महेश जीरावाला, जिनका असली नाम महेश कलावाडिया था, गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा क्षेत्र के निवासी थे। वे एक प्रसिद्ध गुजराती फिल्म निर्माता और संगीत वीडियो डायरेक्टर थे। वह महेश जीरावाला प्रोडक्शंस के सीईओ भी थे और उनकी पहचान मुख्यतः क्षेत्रीय संगीत और फिल्म जगत में थी।

महेश ने 2019 में फिल्म "कॉकटेल प्रेमी: पग ऑफ रिवेंज" का निर्देशन किया था, जिसमें आशा पांचाल और वृति ठक्कर मुख्य भूमिकाओं में थीं। इसके अलावा उन्होंने कई एड फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ का निर्देशन भी किया था, जो गुजराती दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।

पीछे छूट गया परिवार


महेश जीरावाला अपने पीछे पत्नी हेतल जीरावाला और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी असमय और दुर्भाग्यपूर्ण मौत ने गुजरात के फिल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री में गहरी शोक की लहर पैदा कर दी है। परिवार, मित्र और शुभचिंतक इस दुखद हादसे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

अहमदाबाद विमान दुर्घटना केवल एक तकनीकी हादसा नहीं था, बल्कि इसमें कई जिंदगियां क्षणभर में खत्म हो गईं। महेश जीरावाला जैसे रचनात्मक व्यक्तित्व की इस दुर्घटना में मौत होना, एक पूरे समुदाय के लिए गहरा नुकसान है। डीएनए जांच से मिली पुष्टि ने जहां परिवार को closure दिया, वहीं यह घटना फिर से याद दिलाती है कि किसी भी त्रासदी में जिन्दगियों का नुकसान सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह इंसानी कहानियों, सपनों और जिम्मेदारियों का अंत भी होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Filmmaker Mahesh Jirawala Confirmed Dead in Ahmedabad Plane Crash Through DNA Test
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahesh jirawala death, ahmedabad plane crash 2025, dna report filmmaker, gujarati director mahesh jirawala, mahesh jirawala news, ahmedabad accident victims, filmmaker dies in crash, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved