• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बड़ा मंगल: हनुमान मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 'जय श्रीराम' के नारों से गूंजा परिसर

Bada Mangal: Devotees thronged Hanuman temple, premises echoed with slogans of Jai Shri Ram - Amethi News in Hindi

अमेठी । ज्येष्ठ माह के पांचवें मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली। हनुमान जी के दर्शन और पूजन के लिए लोगों में गजब का उत्साह नजर आया। खासकर 'जामों के गौरा' स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
मंदिर परिसर में “संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा” और हनुमान जी के जयकारों की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने मंदिरों के साथ-साथ चौराहों और कस्बों में स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए रास्तों को डायवर्ट किया, ताकि व्यवस्था बनी रहे।
वहीं, मिठाई और पूजन सामग्री की दुकानों पर भी प्रसाद लेने के लिए भीड़ देखने को मिली।
हनुमान गढ़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामनाएं मांगी। मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल रहा, जहां लोग भक्ति और आस्था में डूबे नजर आए। भक्तों का कहना था कि हनुमान जी के दर्शन से उनके सारे दुख-दर्द मिट जाते हैं।
बता दें, ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़का मंगल, बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। मान्यता है कि इस माह के मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और कई समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर के साथ धी या चमेली का तेल मिलाकर लगाना चाहिए। साथ ही उन्हें प्रिय चना-गुड़, बूंदी के लड्डू, पान और लौंग का भोग भी लगाना चाहिए।
श्रीराम दूत को लाल रंग का चोला और झंडा भी चढ़ाना चाहिए। श्रीराम भक्त को अपने स्वामी का नाम सर्वप्रिय है। ऐसे में रामनाम की माला या तुलसी की पत्तियों, बरगद, पीपल के पत्तों पर राम नाम लिखकर चढ़ाने से मनोरथ भी पूरे होते हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bada Mangal: Devotees thronged Hanuman temple, premises echoed with slogans of Jai Shri Ram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanuman temple, bada mangal, hanuman, jai shri ram, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved