अमरीश मनीष शुक्ल इलाहाबाद। डीएलएड यानी बीटीसी प्रशिक्षण में आज फिर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। 29 अक्तूबर तक आप अपनी दावेदारी कर सकते है। तीसरे चरण के दूसरे फेज में शुरू हुई यह प्रक्रिया बहुत की खास है। क्योंकि इस बार आरक्षित सीटों पर भी सामान्य अभ्यर्थियों को एडमीशन दिया जायेगा। ऐसा इसलिए किया जायेगा। क्योंकि आरक्षित सीटों पर अभ्यर्थियों उपलब्ध नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसी दशा में हजारों सीटे खाली रह जाएगी। जबकि बड़ी संख्या में जनरल कैटेगरी के दावेदार लाइन में लगे लगे है।
ऐसे में शत-प्रतिशत सीटों को भरने के लिए परीक्षा नियामक कार्यालय ने यह साफ कर दिया है की आरक्षित
सीटों पर अभ्यर्थियों के न उपलब्ध होने पर यह सभी बची सीटे सामान्य
सीटों में परिवर्तित कर दी जाएगी या दूसरे शब्दों में कहे तो परिवर्तित मानी जाएगी।
आप सीट एलॉटमेंट के ऑनलाइन वेबसाइट "www.updeled.gov.in"
पर लॉगिन करें और यहां पर आवेदन कर अपनी सीट मनपसंद कालेज में सुनिश्चित
करें। बता दें कि यह पहली बार हो रहा है जब अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सीटें
आवंटित की जा रही हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी मुक्ता सिंह बताया की अभ्यर्थी सीट एलॉटमेंट के लिये वेबसाइट"www.updeled.gov.in"
पर जायें। यहां ऑनलाइन आवेदन का फार्म भरे । यहां आप वरीयता क्रम में
जितने चाहे संस्थान चुन ले। लेकिन आपको मेरिट के अनुसार ही कालेज आवंटित
होगा। अगली कड़ी में आपको वेबसाइट पर दिए एसबीआई कलेक्ट लिंक से 2000 का
भुगतान कर आवंटन पत्र प्रिंट करना है। सूची जारी होने के बाद यह प्रिंट आउट
व अपने सारे अभिलेख लेकर संबंधित कालेज पहुंचना हैं। जहां आगे की प्रवेश
प्रक्रिया कालेज प्रशासन पूरी करायेगा।
याद रखें की जो 2000 का भुगतान आपने ऑनलाइन किया है। वह फीस में समायोजित होगा।
डीएलएड की 2,11,800 सीटों के लिये 7,19,429 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। इन्हें 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों
(डायट) की 10550 सीटें पर तो जगह मिल ही सकती है। रैंक के अनुसार न मिलने
पर 2749 निजी कॉलेजों में 201250 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। आज से सीट आवंटन
के लिये आवेदन किया जा रहा है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope