ललितपुर। यहां पूराकलां थाना क्षेत्र के ग्राम झावर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूराकलां थाना क्षेत्र के ग्राम झावर का रहने वाला युवक शुक्रवार देर रात अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जैसे ही परिजनों ने उसे इस हालत में देखा, पूरे घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
"घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
युवक ने यह कदम किन कारणों से उठाया, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की तफ्तीश की जा रही है।
फिलहाल युवक की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope